उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। जाने आज उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा।
उत्तराखंड में आज का मौसम-
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ने और झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
अल्मोड़ा में रहेगी धूप-
आज अल्मोड़ा जिले में धूप रहेगी । बीते गुरुवार को सुबह से हल्की धूप और बादल लगे रहे, वही दोपहर में तेज हवाएँ चली।