मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आने वाला है मानसून, इन जिलों में भारी बारिश के आसार, जानें अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों मध्यम से भारी बारिश हो रही है। जाने आज उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

राज्य में मानसून के 10 से 20 जून तक पहुंचने का अनुमान है। केरल में मानसून अनुमानित समय पर पहुंचा है, इसलिए उत्तराखंड में भी इस बार मानसून के तय समय पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। अनुमान है कि 10 से 20 जून तक मानसून उत्तराखंड पहुंच सकता है, हालांकि इसके पहुंचने में चार दिन आगे या पीछे होना संभव है। आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है। देहरादून समेत मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप-

आज अल्मोड़ा जिले में धूप रहेगी । बीते बुधवार को सुबह से धूप रही। वहीं दोपहर में मौसम में बदलाव हुआ और धूप के साथ बादल छाए रहे।