मौसम अपडेट: मौसम में नहीं कोई बदलाव: आज भी भारी बारिश के आसार, जानें अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। गर्मी बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों मध्यम से भारी बारिश हो रही है। जाने आज उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर के अलावा नैनीताल जिले के पर्वतीय हिस्सों में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।‌ मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

अल्मोड़ा में रहेगी धूप-

आज अल्मोड़ा जिले में बारिश रहेगी । बीते मंगलवार को सुबह से से मौसम खराब रहा और हल्की बारिश की बूंदें पड़ती रही।