मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज भी ठंड से कोई राहत नहीं, जाने अल्मोड़ा का हाल

उत्तराखंड मे अब धूप और ठंड है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदल रहा है। जिससे ठंड बढ़ गई है।

उत्तराखंड में आज रहेगी बारिश-

प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी व मैदानी जनपदों में बारिश शुरू हो चुकी है, जबकि ऊंचाई वाले पहाड़ों में हिमपात के चलते एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। बीते शनिवार सुबह से ही रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत केदारनाथ और उत्तरकाशी के ऊपरी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानी जनपदों व पर्वत श्रंखलाओं के निचले इलाकों में बीती रात से हल्की से तेज बारिश हो रही है। बारिश व बर्फबारी के चलते पहाड़ों में ठंड में खासा इजाफा हो गया है। आज भी मौसम में बदलाव रहेगा।

अल्मोड़ा में रहेगी बारिश-

आज अल्मोड़ा जिले में बारिश के आसार हैं। बीते शनिवार को सुबह से लगातार बारिश रही। वही ओलावृष्टि भी हुई, जिससे ठंड में इजाफा हुआ।