WhatsApp यूजर्स को मिलेगा धमाकेदार फीचर, एआई के जरिए फोटो एडिट की मिलेगी सुविधा, जानें कैसे

आज के समय में WhatsApp का काफी इस्तेमाल बढ़ गया है। बड़ी संख्या में यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में WhatsApp भी अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नये फीचर्स लाता रहता है।

एआई के जरिए फोटो एडिट की मिलेगी सुविधा

जिसके बाद अब WhatsApp एक नया फीचर लाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी जानकारी सामने आई है। इस नए फीचर की मदद से यूजर वॉट्सऐप में एआई के जरिए फोटो एडिट कर सकेंगे। WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें कंपनी यूजर्स को इन-ऐप एआई एडिटिंग के लिए बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपैंड जैसे एआई टूल दे रही है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट्स के मुताबिक WABetaInfo ने कहा कि इस फीचर को उसने गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के वर्जन नंबर 2.24.7.13 में देखा। यह फीचर अभी डेवेलपिंग फेज में है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। यह नया फीचर अभी बीटा वर्जन में आया है। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।