आज 20 मार्च 2025 है। वहीं 29 मार्च को चैत्र माह की शनिश्चरी अमावस्या है। चैत्र अमावस्या का पर्व हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को होता है। इस दिन पितरों का तर्पण और पिंडदान किया जाता है।
जानें शुभ मुहूर्त
चैत्र माह की अमावस्या तिथि 28 मार्च को शाम 07 बजकर 55 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 29 मार्च को दोपहर 04 बजकर 27 मिनट पर होगा। ऐसे में चैत्र अमावस्या शनिवार 29 मार्च को मनाई जाएगी। वहीं शनिवार के दिन यह अमावस्या पड़ रही है। इसके कारण इसे शनि अमावस्या भी कहा जाएगा।
स्नान का शुभ मुहूर्त- प्रातः 4:40 से प्रातः 5:27 तक रहेगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त- प्रातः 7:46 से प्रातः 9:19 तक रहेगा।