रैलियों रोड शो को मिलेगी इजाजत ? चुनाव आयोग की अहम बैठक आज

पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव आयोग आज  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, और राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करने जा रहा है। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियों पर प्रतिबंध लगा रखा है। आयोग ने पहले रैलियों पर प्रतिबंध 15 जनवरी तक लगाया था और बाद में 22 जनवरी तक बढ़ा दिया था।

चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक में फैसला लिया जाएगा

आज चुनाव आयोग केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, और राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करने जा रहा है। इस दौरान चुनाव वाले सभी पांच राज्य – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा – वर्चुअल मीटिंग में आयोग के सामने टीकाकरण और कोरोना मामलों की वर्तमान स्थिति को  प्रस्तुत करेंगे। स्वास्थ्य सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक में फैसला लिया जाएगा । जानकारी के अनुसार पोल पैनल मतदान वाले राज्यों में कोविड की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही अभियान, रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंधों के बारे में फैसला होगा  ।

8 जनवरी को लगाया था प्रतिबंध

बता दें कि चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध पहली बार 8 जनवरी को लगाया था । जब उन्होंने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी । अगले महीने से शुरू होने वाले चुनावों से पहले राज्यों में राजनीतिक दलों को रैलियां करने की अनुमति दी जाएगी या नहीं, इस पर स्वास्थ्य सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग की समीक्षा बैठक में फैसला लिया जाएगा  ।