World Cup 2023: Final: वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज, 20 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी रोहित ब्रिगेड

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। वर्ल्ड कप का आगाज 05 अक्टूबर से हुआ है। जिसका आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हुआ। जिसका आज समापन हो जाएगा

आज का फाइनल मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची

इसके साथ ही भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल खेलने पहुंची है। इसके साथ ही आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम के पास आस्ट्रेलिया से 20 साल पुराना बदला लेने का शानदार अवसर भी है। इससे पहले 1983 और 2011 में टीम इंडिया ने खिताब जीता था, जबकि 2003 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।