World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत, साउथ अफ्रीका को हराया, 243 रनों से जीता मैच

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। वर्ल्ड कप का आगाज 05 अक्टूबर से हो गया है। आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो गया है।

आज का मैच भारत ने जीता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया। जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने लगातार सात मुकाबले जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को सात में से छह मैचों में जीत मिली है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय गेंदबाजों का जादू चला। इसके साथ ही आज साउथ अफ्रीका को इंडिया से हार का सामना करना पड़ा। इंडिया ने 243 रनों से मैच जीता। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम को 327 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में पूरी टीम 27.1 ओवरों में ही 83 रनों पर सिमट गई। जबकि भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। इसके साथ ही टीम इंडिया ने लगातार आठ मैच जीत लिए हैं।

विराट कोहली ने खेली शतकीय पारी

विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाए। किंग कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर ऐतिहासिक शतक लगा दिया है। विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 49वां शतक रहा। विराट कोहली ने अब सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने 119 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। 49 ओवरों में भारत का स्कोर पांच विकेट पर 309 रन है। कोहली जन्मदिन पर वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय है। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ही ऐसा कर पाए थे।