देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है।
आज भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप जल्द समापन की ओर है। जिसमें इस बार टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन हुआ है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे लीग फेज में एक भी हार नहीं मिली है। इसके साथ ही भारतीय टीम एक साल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम बन गई है। जिसके बाद आज टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से टकराएगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। यह 8वीं बार होगा जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल रही होगी।
1983 का सेमीफाइनल
भारतीय टीम ने पहला वर्ल्ड कप फाइनल 1983 में खेला। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ही यह मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को महज 213 पर ऑलआउट किया।
1987 का सेमीफाइनल
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पंहुची। इस बार भी उसका सामना इंग्लैंड से हुआ। इंग्लैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 219 बना सकी।
1996 का सेमीफाइनल
यह मुकाबला भी भारतीय मैदान पर खेला गया और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
2003 का सेमीफाइनल
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप 2003 में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला केन्या से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए और जीती।
2011 का सेमीफाइनल
यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था। मोहाली में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के 85 रन की बदौलत 260 रन बनाए और जीती।
2015 का सेमीफाइनल
सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 95 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
2019 का सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल ने न्यूजीलैंड ने भारत को हराया।
आज होगा एतिहासिक मुकाबला
जिसके बाद आज बुधवार को टीम इंडिया मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी। 2011 में इसी वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था।