भारत की सविताश्री बी ने FIDE वर्ल्ड रैपिड सतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। सविता इस इवेंट में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय और दूसरी भारतीय महिला बनीं।
तीसरा स्थान प्राप्त किया
सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी। उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले आठ दौर के बाद उनके 6.5 अंक थे। नौवें दौर में कजाकिस्तान की झांसाया अब्दुमालिक से हारने से सविता शीर्ष दो में जगह नहीं बना पाई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने चेन्नई के इस खिलाड़ी की सरहाना की, उन्होंने कहा, “यह 15 वर्षीय सविता श्री बी अलमाटी द्वारा विश्व महिला रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने का एक अद्भुत प्रदर्शन है, जो कई कट्टर खिलाड़ियों से आगे है। सविता को बधाइयाँ !!” बताते दें कि चीन के तान झोंग्यी ने प्ले-ऑफ में सडुआकासोवा को हराकर खिताब जीता।