प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व संस्कृत दिवस के मौके पर रविवार को संस्कृत के प्रचार-प्रसार में लगे सभी लोगों के साथ ही इसकी पढ़ाई करने वालों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।
रक्षाबंधन के दिन हर साल मनाया जाता है ‘संस्कृत दिवस’
श्रावण मास में पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन हर साल संस्कृत दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर संस्कृत में ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से इस प्राचीन भाषा को सीखने और बढ़ावा देने का आह्वान किया है।
पीएम मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर कहा…
पीएम मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर कहा,
“एषा भाषा प्राचीना चेदपि आधुनिकी, यस्यां गहनं तत्त्वज्ञानम् अस्ति तरुणं काव्यम् अपि अस्ति, या सरलतया अभ्यासयोग्या परं श्रेष्ठदर्शनयुक्ता च, तां संस्कृतभाषाम् अधिकाधिकं जनाः पठेयुः। सर्वेभ्यः संस्कृतदिवसस्य शुभाशयाः