WPL 2024: RCB ने जीता WPL का खिताब, दिल्ली कैपिटल्स को 08 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट     में महिला प्रीमियर लीग 2024 का समापन हो गया है। इसके साथ ही आरसीबी विजेता टीम बन गयी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल जीता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जिसमें स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया है। बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया और फाइनल मुकाबला जीता। इसमें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। उनकी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। जवाब में आरसीबी ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच और टूर्नामेंट को जीत लिया।

यह रहीं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, मिन्नू मणि

आरसीबी टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष , सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह