WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 का जारी हुआ शेड्यूल, इस दिन से होगा टूर्नामेंट का आगाज

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। जल्द महिला प्रीमियर लीग 2024 का आगाज होने वाला है। इसके इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

टूर्नामेंट 23 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टूर्नामेंट 24 दिनों तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा। हर दिन एक ही मैच होगा। यह टूर्नामेंट 23 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), गुजरात जाएंट्स (GG), मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC), यूपी वॉरियर्स (UPW) 22 मैच खेलेंगी। वहीं एलिमिनेटर 15 मार्च को होगा और फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली में खेले जाएंगे।

देखें WPL का मैच शेड्यूल