छोटा भीम में लीड रोल में उत्तराखंड के यज्ञ भसीन, जारी हुआ ट्रेलर

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। एनिमेटेड कार्टून ‘छोटा भीम’ काफी लोकप्रिय है। जिसके बाद अब इसकी इसकी फिल्म रिलीज होने वाली है।

31 मई को रिलीज होगी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि छोटा भीम कैसे ढोलकपुर को सुपरविलेन ‘दमयान’ से बचाता है।

यह किरदार आऐंगे नजर

वही यह फिल्म 31 मई को रिलीज होगी। फिल्म में ‘छोटा भीम’ का रोल यज्ञ भसीन ने निभाया किया है। वहीं, ‘चुटकी’ के रोल में आश्रिया मिश्रा, ‘टुनटुन मौसी’ के किरदार में ‘शगुन’ सीरियल से मशहूर हुईं सुरभि तिवारी नजर आई हैं। फिल्म का नाम ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ है।

मुख्य किरदार में नजर आएंगे यज्ञ भसीन

पंगा समेत कई हिंदी फिल्मों में बेहतर अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले उत्तराखंड के बाल कलाकार यज्ञ भसीन अब बड़े पर्दे पर छोटे भीम के रूप में नजर आएंगे। हरिद्वार के लक्सर निवासी यज्ञ भसीन इसमें छोटा भीम के मुख्य किरदार में नजर आएंगे।