प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यूएन में हुआ योग कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आयोजित योग सत्र को सर्वाधिक देशों के लोगों की सहभागिता के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के पहले चरण में यहां आए मोदी ने नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऐतिहासिक समारोह का नेतृत्व किया। इसमें संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजनयिकों और जानीमानी हस्तियों ने भाग लिया।

योग सत्र में 180 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग सत्र में न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम, शेफ विकास खन्ना, संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी समेत 180 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। यूएन में हुआ योग का कार्यक्रम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो चुका है, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा देशों के लोग शामिल हुए।

योग का अर्थ है एकजुट करना – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं आप सभी को यहां देखकर प्रसन्न हूं। आप सभी का आने के लिए शुक्रिया। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग हैं।” योग से पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि योग का मतलब है एकजुट करना। उन्होंने कहा कि 9 साल की यादें ताजा हो गई। आज के इस खास कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। योग का मतलब हमें युनाइट करना है। उन्होंने कहा कि योग आप कहीं भी कर सकते हैं। यह अकेले भी किया जा सकता है, किसी के साथ भी किया जा सकता है। योग एक जीवनशैली है। यह पूरी तरह से कॉपीराइट फ्री है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग मौजूद है।