अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज नये साल पर मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
सुबह से मन्दिरों में बढ़ी रौनक
इस मौके पर आज बुधवार को शिव की नगरी जागेश्वर धाम, विश्व प्रसिद्ध चितई मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसके अलावा नगर के नंदा देवी, रघुनाथ मंदिर, त्रिपुरा मंदिर, मुरलीमनोहर बद्रीनाथ, बद्रेश्वर, देवी मंदिर खत्याड़ी चितई आदि मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने मंदिरों में पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान लोगों ने मंदिरों में शीश नवाकर साल के पहले दिन की शुरूआत की।