आज 11 सितंबर है। आज राधा अष्टमी है। राधा अष्टमी की विशेष धार्मिक मान्यता है। हिंदू धर्म में इसका खास महत्व है। इस शुभ अवसर पर राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। राधा अष्टमी पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
जानें शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगी और 11 सितंबर को रात 11 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है। अतः 11 सितंबर को राधा अष्टमी मनाई जाएगी।
पूजा का शुभ मुहूर्त
पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
जानें पूजन विधि
राधा अष्टमी के दिन भक्त व्रत रखते है और राधा रानी की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही श्रीकृष्ण की भी पूजा की जाती है। राधा रानी की पूजा मध्याह्न काल के दौरान की जाती है। यह दोपहर का समय होता है। राधा रानी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है। पति- पत्नी के बीच के रिश्ते मजबूत होते हैं। साथ ही जीनव में धन- ऐश्वर्य की कमी नहीं रहती है। मथुरा, वृंदावन व बरसाना आदि के मंदिरों में राधा अष्टमी भी धूमधाम से मनाई जाती है।