चमोली जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ देवाल विकासखंड के बेराधार गांव में तड़के गोशाला में आग लग गई। इस हादसे में 47 बकरियों की जलकर मौत हो गई।
गौशाला में लगी आग-
जानकारी के अनुसार भेड़ पालक बेराधार गांव निवासी महिपाल सिंह (76 वर्ष) पुत्र शेर सिंह गोशाला में आग जलाकर सो गया था। शायद तभी अंदर आग फैल गई थी। जिसमें गोशाला के अंदर की 47 बकरियां जल कर मर गई। इस दौरान बकरी पालक भी झुलस गया। जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
More Stories
उत्तराखंड: प्रदेश में आसमान से मौत बनकर बरस रही है बारिश ,100 से ज्यादा लोगों की गई जान
उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से एक कार सवार की हुई मौत, चार अन्य लापता
अल्मोड़ा: उपपा ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप