October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

जम्मू कश्मीर में पांच नए पुलिस स्टेशन और तीन पुलिस चौकियों की स्थापना को मिली मंजूरी

जम्मू-कश्मीर से जुड़ी खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर में पांच नए पुलिस स्टेशन और तीन पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए मंजूरी मिल गई है।

यहां होंगे स्थापित-

जिसमें पांच नए पुलिस स्टेशन प्रदेश के श्रीनगर और बडगाम जिलों में होंगे। केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने शनिवार को इन जिलों में पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकियां स्थापित करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि श्रीनगर के बेमिना, चनापोरा और अहमद नगर क्षेत्रों में तीन पुलिस चौकियों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। इसके अलावा, सरकार ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 49 नए पद, कांस्टेबल के लिए 246 और फॉलोवर के लिए 15 नए पदों के साथ अलग-अलग रैंकों के 310 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है।

error: Content is protected !!