11 साल की फ़्लोरा को एक दिन के लिए बनाया गया अहमदाबाद का कलेक्टर, इस बीमारी से है पीड़ित

गुजरात के अहमदाबाद में  शनिवार को 11 साल की बच्ची फ़्लोरा 1 दिन के लिए कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी । 7 में पढ़ने वाली बच्ची की यह इच्छा कलेक्टर संदीप सांगले ने पूरी की ।

ब्रेन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित है फ़्लोरा

दरसअल अहमदाबाद जिले में सरगासण की रहने वाली 11 साल की फ्लोरा अपूर्व असोदिया नाम की बच्ची ब्रेन ट्यूमर बीमारी से पीड़ित है और उसकी इच्छा है कि वह बड़े होकर कलेक्टर बनें । फ्लोरा पिछले महीने से बीमार है और उसका इलाज़ चल रहा है । इस बीच फ़्लोरा के मन में सवाल उठा की वह बड़ी होकर कलेक्टर बन पाएगी की नहीं ? फ्लोरा की इस बात की जानकारी एनजीओ को मिली । और इसी सिलसिले में एनजीओ ने कलेक्टर संदीप सांगले से  इस बारे में बातचीत की ।  एनजीओ की बात सुनकर कलेक्टर ने भी फ्लोरा को अहमदाबाद जिले की एक दिन की कलेक्टर बनाने का निर्णय लिया था ।

सभी के सहयोग से इच्छा पूर्ण हुई

जिला कलेक्टर ने फ्लोरा की सेहत के लिए प्रार्थना की है । वह चाहते हैं कि फ़्लोरा जल्द ठीक हो जाए । और अपने सपने पूरे करे । वहीँ फ़्लोरा ने इस दौरान कहा कि सभी के सहयोग की वजह से मेरी इच्छा पूरी हो गयी ।आगे कहा कि मुझे लगता है कि निश्चित रूप से इस बीमारी से लड़ूंगी और जीतूंगी ।