दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से जंग लड़ने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसमें अब 18-44 आयु वर्ग के लोग भी बड़ी संख्या में वैक़्सीनेशन करवा रहे हैं। इसी बीच ब्रिटेन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।
ब्रिटेन सरकार का बड़ा फैसला-
कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर जारी है, वही बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए ब्रिटेन ने आज बड़ा फैसला लिया है। ब्रिटिश सरकार ने 12 से 15 साल के बच्चों को फाइजर की वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है।
12 से 15 साल के बच्चों को लगेगी फाइजर वैक़्सीन-
ब्रिटेन में 12 से 15 साल के बच्चों को फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन लगाई जाएगी इससे पहले यूरोप में 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है। वही अब तक कई देश अपने यहां बच्चों को वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दे चुके हैं। अमेरिका के बाद जर्मनी, कनाडा, जापान और स्पेन में 12 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीनेशन की मंजूरी दी जा चुकी है।
फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन है सुरक्षित व प्रभावी-
ब्रिटेन की दवा नियामक ने कहा कि कड़ी समीक्षा के बाद यह पाया गया है कि फाइजर/बायोएनटेक की वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। यह बच्चों के लिए प्रभावी है।