April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

14 महीने के बच्चे ने  गूगल बॉय के नाम से बनाई अपनी पहचान, लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज


14 महीने के बच्चे ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिस कारण उसे सर्च इंजन कहा जाने लगा है । और तो और बच्चे का नाम लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है ।

सेकंडों में चीजों को पहचान लेता है

जानकारी के अनुसार  मध्य प्रदेश के रीवा में रहने वाले 14 महीने के बच्चे यशस्वी मिश्रा ने गूगल को पीछे छोड़ एक ऐसी मेमोरी पावर बनाई है । जो  सेकंडों में चीजों को पहचान लेता है । यशस्वी का नाम लंदन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है । बता दें कि यशस्वी ने  6 से 8 माह की उम्र में ही अद्भुत प्रतिभा प्राप्त कर ली थी और 14 महीने की उम्र में उसने अपना नाम रोशन कर लिया है ।
गूगल बॉय के नाम से पहचान बना ली है  

बता दें कि यशस्वी की मेमोरी पावर गजब है यदि उसे कोई भी विषय से जुडी जानकारी एक बार दी जाए तो वह उसका सेकंड में उत्तर देता है । आज विदेशों में भी यशस्वी के नाम  की चर्चा हो रही है । उसने अपनी पहचान सर्च इंजन यानी गूगल बॉय के नाम से बना ली है   ।