अफगानिस्तान के काबुल में सबसे बडे सैनिक अस्पताल में गोलीबारी के बाद दो विस्फोटों में 19 लोग मारे गए और 50 घायल हो गए।
सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेज दिया गया है
तालिबान के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट मध्य काबुल में सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल के प्रवेश द्वार पर हुए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने बताया कि सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेज दिया गया है।
आतंकियों को अस्पताल में प्रवेश करते देखा
अभी तक किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन आधिकारिक बख्तर न्यूज एजेंसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को अस्पताल में प्रवेश करते देखा गया।