25 अगस्त: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि आज, लोकदेवता बाबा रामदेव जी का मनाया जाता है अवतार दिवस

आज 25 अगस्त 2025 है। आज 25 अगस्त 2025 को शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। आज सोमवार का दिन है। इस तिथि का समापन दोपहर 12:34 बजे के बाद होगा। बाबा रामदेव का अवतार दिवस (जन्म दिवस) भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (भादवा बीज) को मनाया जाता है, जो हर साल अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अगस्त या सितंबर के महीने में आता है।

मनाया जाता है लोकदेवता बाबा रामदेव जी का अवतार दिवस

आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि (भादवा सुदी दूज) को लोकदेवता बाबा रामदेव जी का अवतार दिवस या जन्म दिवस मनाया जाता है। इस दिन को ‘बाबे री बीज’ के नाम से भी जाना जाता है, और भक्त बाबा के इस पावन अवसर पर उन्हें याद करते हैं। यात्राएं निकालते हैं और विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी भादवा सुदी दूज है, जिसे बाबा रामदेव जी का अवतार दिवस (जन्म दिवस) के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन को बाबा का भादवा मेला भी कहा जाता है। इस दिन रामदेवरा में एक विशेष मेला लगता है, जो भादवा सुदी बीज से एकादशी तक चलता है।