मध्यप्रदेश में इंदौर में कल रामनवमी समारोह के दौरान एक मंदिर में कुएं की छत गिरने से कम से कम 33 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर ने बताया कि बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है।
राष्ट्रपति पीएम ने शोक व्यक्त किया
अधिकारियों के अनुसार इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई दुर्घटना के बाद 40 से अधिक श्रद्धालु कुएं में गिर गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।