38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के नये‌ रिकॉर्ड ने रचा इतिहास, खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड ने पदक तालिका में लगाई अर्धशतक की छलांग

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्‍ट्रीय खेलों में उत्‍तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। इसके साथ ही 38वें नेशनल गेम्स में अब तक 62 पदक जीतकर उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। जिसमें उत्तराखंड 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में 14 गोल्ड के साथ मेडल की अर्धशतक से ऊपर पंहुच चुका है। उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के 13वें दिन तक 62 मेडल जीत चुका है। इससे पहले किसी भी राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने इतने पदक नहीं जीते थे। यह अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उत्तराखंड 14 गोल्ड, 42 रजत और 26 कांस्य पदक जीतकर छठे पायदान पर पहुंच गया है।