रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर का गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय हाईटेक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलैंस (कार्डियक सपोर्ट व ऑक्सीजन सुविधा युक्त) से लैस हो गया है।
विधायक की माता ने किया एंबुलैंस व एडवांस डेंटल एक्स-रे मशीन का लोकार्पण-
सोमवार को विधायक माहरा के अचानक दिल्ली जाने के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सालय में एंबुलेंस व डेंटल एक्स-रे का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया गया। विधायक की माता ने कौशला माहरा ने एंबुलैंस, एक्स-रे मशीन का लोकार्पण किया। इसी के साथ उन्होंने दो लाख की विधायक निधि से निर्मित टिनशेड मार्ग का उद्घाटन भी किया।
विधायक ने विधायक निधि से की थी धनराशि प्रदान-
विधायक करन माहरा ने चिकित्सालय में हाईटेक एंबुलैंस, एडवांस डेंटल एक्स-रे मशीन व लेबर रूम टिनशेड मार्ग के लिए विधायक निधि से धनराशि प्रदान की थी। 39 लाख की लागत से हाईटेक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस ऑक्सीजन सुविधा व कार्डियक सपोर्ट से लैस है। अब एंबुलेंस के अलावा विधायक निधि से एडवांस डेंटल एक्स-रे मशीन भी चिकित्सालय में पहुंच गई है। इसी के साथ लेबर रूम के लिए टिनशेड मार्ग भी बनाया गया है।
गंभीर मरीजों को मिलेगा लाभ-
जिसके बाद अब इससे गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा। 2 लाख की लागत से एडवांस डेंटल एक्स-रे मशीन चिकित्सालय में आने से अब दंत रोगियों को भी सुविधा मिलेगी। ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने कहा चिकित्सालय में शुरू इन सुविधाओं से आम जनता को लाभ मिलेगा।
विधायक की माता को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित-
सीएमएस डॉ. केके पांडे ने कहा कि 10 लाख की विधायक निधि से चिकित्सकों के लिए एक बोलेरो वाहन जल्द चिकित्सालय में पहुंचेगा। एसडीएम गौरव पांडे ने भी विचार रखे। इस मौके पर विधायक की माता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. दीप प्रकाश पार्की ने किया।
इस दौरान यह लोग रहे उपस्थित-
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. संतोष पार्की रमनदीप कौर, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधी महेश जोशी, जिलाध्यक्ष महेश आर्या, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव,नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधी दीपक पंत, पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, विश्व विजय माहरा, जोधा सिंह बिष्ट, अगस्त लाल साह, हरीश आर्या, जिपं प्रतिनिधि बसंती नेगी, बीडीसी सदस्य अमित पांडे, अभिषेक बिष्ट, कमल तिवारी, हबीब भाई, मनीष चौधरी, पंकज जोशी, यतीश रौतेला, हृदयेश जोशी, एनएसयूआई विस क्षेत्र अध्यक्ष कमल कुमार, हेमंत मेहरा, कुल्दीप कुमार, राम सिंह माहरा, विजय तिवारी, विनीत चौरसिया, सोनू सिद्दीकी, अमन शेख, शहनवाज, शाकिर भाई, पंकज थापा आदि उपस्थित रहे।
More Stories
Mann Ki Baat: पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किया नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र, की सराहना
अल्मोड़ा: शराब पीकर दो लोग मचा रहें थे उत्पात, पंहुचे हवालात
उत्तराखंड: सीएम धामी 25 से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेगी धामी सरकार