4 फरवरी: जाने आज ही क़्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, ‘क्लोज द केयर गैप’ रखी है 2022 की थीम

आज 4 फरवरी है। दुनिया भर में आज वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य शिक्षा तथा जागरूकता द्वारा लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कार्य करना है।

जाने इस दिन की कब हुई शुरुआत-

अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) ने विश्व कैंसर दिवस की स्थापना 4 फरवरी 2000 को पेरिस में नई शताब्दी के लिए हुए विश्व कैंसर सम्मेलन में की थी। तब से हर साल 4 फरवरी को ही अलग अलग थीम के साथ विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है, जिससे कैंसर के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके और कैंसर के मरीजों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर की जा सके। इस दिन कैंसर के प्रति जागरुक करने लिए कई सरकारी और प्राइवेट संस्थाएं कैंप, लेक्चर और सेमीनार आयोजित करती हैं ।

2022 की थीम-

विश्व कैंसर दिवस 2022 की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विश्व कैंसर दिवस के बाद भी सुधार को प्रेरित करना और इसके लिए कार्रवाई करना है। जब हम एक साथ इस बीमारी को हराने के लिए साथ आएंगे तो कैंसर रहित एक स्वस्थ, उज्जवल दुनिया बना सकते हैं।