कोरोना से 4 वर्षीय बच्ची की मौत, माँ से बच्ची को फैला था संक्रमण

टेक्सोस: कोरोना महामारी से 4 साल की बच्ची की मौत हो गयी । कोरोना महामारी की शुरुवात से यह अब तक का पहला मामला सामने आया है । दरसल बच्ची कैली कुक की माँ कोरोना वैक्सीन के खिलाफ थी । वह खुद भी वैक्सीनेट नहीं हुई । जिसके चलते वह कोरोना की चपेट में आ गयी । उनकी वजह से
  परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना के शिकार हो गए  ।


कुछ घंटों के भीतर हुई मौत

कोरोना की चपेट में आने से बच्ची कैली कूक भी कोरोना की शिकार बन गयी । और कोरोना के लक्षण  दिखते ही कुछ घंटों के अंदर नींद में ही  कैली की मौत हो गयी ।

अमेरिका में बढ़ते जा रहे मामले

वहीँ बताया जा रहा है कि अमेरिकी  में बच्चों में डेल्टा वेरिएंट के कई मामले सामने आये हैं ।  पिछले महीने, गैल्वेस्टन काउंटी में 12 से कम उम्र के 1382 बच्चों में कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे । वहीँ टेक्सास में पिछले सप्ताह तक 10 वर्ष से कम उम्र के 24 बच्चों की मौत हो चुकी थी ।
भले ही कोरोना महामारी का प्रकोप अब थोड़ा कम हुआ है । जिसके चलते  लोग बेफिक्र होते चले जा रहे हैं । कोरोना कम हुआ है ।खत्म नहीं ! यह बात  हमेशा ध्यान में रखनी चाहिये  । क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी  कभी- कभी भारी पड़ जाती है ।