2,436 total views, 2 views today
बुधवार को सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड में गढ़वाल मण्डल के जनपद-टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित जनपदों के लगभग 20 सांस्कृतिक दलों द्वारा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
सांस्कृतिक दलों का प्रस्तुतीकरण होगा
इसी क्रम में 16 सितंबर को जनपद चमोली, पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग, 17 सितंबर को देहरादून जनपद के रायपुर एवं विकासनगर विकासखंड तथा 18 सितंबर को चकराता, त्यूनी एवं कालसी विकासखंड के सांस्कृतिक दलों का प्रस्तुतीकरण होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा
इस अवसर पर सूचना महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि चयनित दलों द्वारा प्रदेश में संचालित योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय बोली में भी इन दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।
More Stories
कपकोट: विधायक सुरेश गढ़िया ने किया 9 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल पम्पिंग योजना का विधिवत भूमि पूजन
नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अवकाश के दिन रखी परीक्षा में किया बदलाव, देखें नई तिथि
बागेश्वर: एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत जन सेवा थीम पर लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर व चिकित्सा शिविर