March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

म्यांमार की अदालत ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल जेल की सजा दी


म्यांमा की एक अदालत ने आज अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के एक मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी रॉयटर ने ये खबर दी है।

भ्रष्‍टाचार के 11 मुकदमें चल रहे

सू ची के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के 11 मुकदमें चल रहे हैं। उन पर यांगून के मुख्यमंत्री फ्यो मिन थीन से 11 किलो चार सौ ग्राम सोना और 6 लाख अमरीकी डालर का नकद भुगतान स्वीकार करने का आरोप है।

इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में और इस साल जनवरी में उन्हें उपकरणों के आयात से संबंधित दूरसंचार कानून तोड़ने, कोविड नियमों का उल्लंघन करने और सेना के खिलाफ भडकाने के लिए छह साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। इस बीच, सू ची ने आरोपों से इनकार किया था।