अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस ने दी ट्रैफिक आई एप, गौरा शक्ति एप एवं साईबर अपराध के सम्बन्ध में जानकारी


महिला सम्बन्धी अपराधो में अंकुश लगाने व महिला सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा श्री मंजूनाथ टी0सी0 के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश यादव के नेतृत्व में  उ0नि0 सुनील बिष्ट महिला आरक्षी  ऋतु आर्या, अंकिता के द्वारा जीजीआईसी रानीखेत एवं चौकी प्रभारी खीड़ा मनमोहन सिंह मेहरा द्वारा राजकीय इण्टर कालेज खीड़ा में जानकारी दी।

इस संबंध में दी जानकारी-

जिसमें छात्राओं को गौरा शक्ति एप ट्रैफिक आई एप के बारे में विभिन्न जानकारियां देते हुए डायल 112 तथा साइबर संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई तथा साइबर संबंधी शिकायत हेतु डायल 155 260 पर सूचित करने के संबंध मैं भी जानकारी दी गई