September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बिना लाईसेंस एवं तेज गति से वाहन चलाने पर द्वाराहाट पुलिस ने की कार्यवाही, एक टिप्पर सीज

श्री मंजूनाथ टी0सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नियमों को न मानने वालों एवं अवैध खनन में लिप्त रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन सीज

इसी क्रम में प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट के उ0नि0 निखिलेश बिष्ट द्वारा दिनांक 22.12.2021 की रात्रि में वाहन चैकिंग के दौरान बग्वालीपोखर के पास तेज गति से वाहन चलाने पर वाहन संख्या UK104 CB 0175 टिप्पर को चैक किया गया तो चालक जमन सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी ग्राम शीतलाखेत तह0जिला अल्मोड़ा द्वारा तेज गति एवं बिना कागजात के वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया।

error: Content is protected !!