महिला सम्बन्धी अपराधो में अंकुश लगाने व महिला सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा डा0 मंजूनाथ टी0सी0 के निर्देशन में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ मंहत द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर चौखुटिया में नमामी गंगे द्वारा आयोजित कार्यक्रम हुआ।
गौरा शक्ति एप ट्रैफिक आई एप के बारे में दी जानकारी-
जिसमें विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं को गौरा शक्ति एप ट्रैफिक आई एप के बारे में विभिन्न जानकारियां देते हुए डायल 1090, 112 तथा साइबर संबंधी अपराधों, डायल 155 260 पर सूचित करने के संबंध मैं भी जानकारी देते हुए, कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित करते हुए मास्क वितरण किया गया।