वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
वाहन को सीज किया गया
थाना द्वाराहाट के उ0नि0 संतोष देवरानी द्वारा रानीखेत रोड के पास वाहन चैकिंग के दौराने चैकिंग मोटर साईकिल संख्या डीएल 75 बीजेड 0114 को रोककर चैक किये जाने पर चालक विरेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र प्रताप सिंह निवासी भण्डरगांव बग्वालीपोखर को शराब के नशे में चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया है।
More Stories
29 सितंबर: World Heart Day: आज मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस, जानें इस बार की खास थीम
29 सितंबर: आज से शुरू हो रहें हैं पितृपक्ष, जानें प्रतिपदा तिथि व श्राद्ध कर्म मुहूर्त
Health tips: सूखा धनिया सेहत के लिए है कमाल, इसके सेवन से होते हैं कई फायदें