69th Hyundai Filmfare Awards 2024: फिल्म सैम बहादुर का जलवा, जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, देखें लिस्ट

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। गुजरात टूरिज्म के साथ 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 से जुड़ी खबर सामने आई है।

गुजरात ने की मेजबानी

इसमें पुरस्कारों की शुरुआत 27 जनवरी को हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अवार्ड् समारोह में बड़े बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं। इसमें सैम बहादुर को सबसे ज्यादा अवार्ड मिले हैं। इसकी लिस्ट सामने आई है।

देखें फिल्मफेयर पुरस्कार 2024 लिस्ट

📽🎥बेस्ट साउंड डिजाइन – सैम बहादुर के लिए कुणाल शर्मा और एनिमल के लिए सिंक सिनेमा

🎥📽बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर – एनिमल के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर

📽🎥 बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – सैम बहादुर के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे

🎥📽बेस्ट वीएफएक्स- जवान के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स

📽🎥बेस्ट संपादन – 12वीं फेल के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा

🎥📽बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन – सैम बहादुर के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर

📽🎥बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – थ्री ऑफ अस के लिए अविनाश अरुण धावरे

🎥📽बेस्ट कोरियोग्राफी – व्हाट झुमका के लिए गणेश आचार्य रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से

📽🎥बेस्ट एक्शन – जवान के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स