आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हल्द्वानी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 17,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम-
जिस पर आज सभास्थल एमबी इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराह्न एक बजे पहुंचेंगे। मंच पर पांच मिनट का स्वागत कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सीएम पुष्कर धामी का 10 मिनट का भाषण होगा। 1:15 बजे से 1:27 बजे तक पीएम वर्चुअली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 1:27 से दो बजे तक जनता को संबोधित करेंगे।