दुनिया भर में साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी स्पाइडर-मैन: नो वे होम


फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 2021 अब समाप्त होने वाला है। इस साल बाॅलीवुड, हाॅलीवुड और टाॅलीवुड की कई फिल्में रिलीज़ हुई। जिसमें टॉम हॉलैंड अभिनीत फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम कमाई के मामले में दुनिया भर में साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

बनी साल की बड़ी फिल्म-

इस फिल्म ने कमाई में रिकॉर्ड तोड़े है। 11 दिनों में यह दुनिया के सबसे बड़े बॉक्स-ऑफिस बाजार चीन के बिना भी अरबों डॉलर के क्लब में शामिल होने वाली महामारी की पहली रिलीज फिल्म बन गयी है।