उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर सभी पार्टियाँ तैयारियों में जुटी हुई है। वही ड्रीम्स संस्था की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हुए। जिसमें मंत्री ने अपने संबोधन में फटी जींस की चर्चा की।
फटी जीन्स पर कही यह बात-
कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने फटी जींस को अमेरिका और अन्य देशों का परिधान बताया। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि तीरथ भाई (पूर्व सीएम) ने फटी जींस पर चर्चा की तो वह ग्लोबल इश्यू बन गया, जिससे देश में बवाल हो गया। मंत्री ने फटी जींस को महंगी बताया। उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर इसकी पुष्टि भी कराई। मंत्री ने कहा कि फटी जींस महंगी है, लेकिन देश में भी युवाओं ने इसे फैशन का पर्याय बना लिया है।
More Stories
उत्तराखंड: प्रदेश में आसमान से मौत बनकर बरस रही है बारिश ,100 से ज्यादा लोगों की गई जान
उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से एक कार सवार की हुई मौत, चार अन्य लापता
अल्मोड़ा: उपपा ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप