कुमाऊँ में लगातार बढ़ रहे है मानव तस्करी के मामले, हिमालयी राज्यों में टाॅप पर उत्तराखंड, जाने


उत्तराखंड में अब मानव तस्करी के मामले बढ़ने लगे हैं। वही हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड मानव तस्करी के मामलों में टाप पर है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट-

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में मानव तस्करी के राज्य में 20 मुकदमे व 34 पीडि़ता, 2018 में 29 मुकदमे 58 पीडि़ता, वर्ष 2019 में 19 मामले 44 पीडि़ता व 2020 में 24 मुकदमे 52 पीडि़ता रिकार्ड किए हैं। वही डीजीपी अशोक कुमार द्वारा भी लगातार इन मामलों पर शिकंजा कसा जा रहा है।