December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: 39 लाख की हाईटेक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के बाद अस्पताल को मिली विधायक निधि से बोलेरो की सौगात


रानीखेत से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। रानीखेत को
39 लाख की हाईटेक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के बाद नगर के गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय को विधायक निधि से चिकित्सकों के लिए बोलेरो वाहन की सौगात मिली है।

विधायक करन माहरा ने वाहन को चिकित्सालय को किया समर्पित-

जिसमें रविवार को चिकित्सालय में विधायक करन माहरा ने वाहन को अस्पताल को समर्पित किया। उन्होंने समाज में चिकित्सकों की भूमिका को अति महत्वपूर्ण करार देते हुए कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर उनकी सेवाओं की काफी सराहा। वही भविष्य में भी चिकित्सालय को सुविधा संपन्न बनाने में सहयोग का भरोसा दिलाया।

चिकित्सकों ने विधायक को किया सम्मानित-

विधायक ने कहा कि वीआईपी कार्यक्रमों व अन्य जरूरी बैठकों में जाने के लिए अब सीएमस व चिकित्सक अपने बोलेरो वाहन का इस्तेमाल कर सकेंगे। वही चिकित्सकों ने विधायक विधायक का आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया।

error: Content is protected !!