उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर सितारगंज से सामने आई है। जहां ससुराल वालों ने दहेज न लाने पर बहु को घर से निकाला।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार इरम बी पुत्री श्री इश्तयाक अहमद नयांगांव, नकहा ने कोतवाली में दर्ज कराये मुकदमे में कहा है कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ नयांगांव के मो. सलमान मलिक पुत्र श्री इकबाल अहमद के साथ हुई थी। उसके पिता ने एक मोटरसाईकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, स्टील की अलमारी, बड़े भगौने, सोफा सैट, फर्नीचर, कपड़े विस्तर,पांच तोले सोने जेवर, 500ग्राम चॉदी के जेवर दिये। वही शादी के चार माह बाद ससुराल वाले उसे और दहेज लाने को कहने लगे। जिस पर दहेज न लाने पर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़िता ने बताया कि 25 दिसम्बर को गालियां देते हुए लात व घुसों से मारपीट कर दी। तीन बार तलाक बोलकर घर से धक्के मारते हुए बाहर निकाल दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई