अल्मोड़ा में अब गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है। सुबह शाम ठंड जारी है। ऐसे में फरवरी के महीने में ही गर्मी धीरे-धीरे शुरू होने लगी है। जलवायु परिवर्तन के चलते इस बार अल्मोड़ा बर्फबारी तो दूर बारिश भी पर्याप्त मात्रा में नहीं हुई।
फरवरी में शुरू हुई गर्मी
इस साल फरवरी में सबसे कम बारिश हुई है। बीते पांच सालों में इस बार अब तक फरवरी में सबसे कम बारिश हुई है। जिससे गर्मी में बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे आने वाले दिनों में अब लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 में जहां अल्मोड़ा में 123.6 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। वहीं अब तक बारिश नाममात्र की हुई है। जबकि 2020 में 55.8 एमएम, 2021 में 21.6 एमएम और 2022 में 58.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी माह में इस साल बेहद कम बारिश हुई है। आंकड़ों पर नजर डाले तो फरवरी माह में जहां 44.7 मिलीमीटर सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, वहीं पूरे राज्य में 2.5 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है।