सांसद अजय भट्ट को मुक्तेश्वर में ग्रामीणों द्वारा जनसमस्याऐं बताई गई। सांसद ने जल्द ही समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।
पानी की समस्या , पार्किंग व्यवस्था की मांग , सड़को में डामरीकरण आदि समस्याओं से कराया गया अवगत
भटेलिया में पानी की समस्या , पार्किंग व्यवस्था की मांग, सड़कों में डामरीकरण, सलियाकोट व गहना सड़़क की जर्जर हालत, कच्ची सड़क सुरमाने बैण्ड से गहना मोटरमार्ग में डामरीकरण की मांग आदि समस्याऐं ग्रामीणों द्वारा सांसद अजय भट्ट को बताई गई। समस्याओं को सुनकर सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निदान हर हाल में जल्द किया जाएगा। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। वहीं लोगों को सांसद अजय भट्ट द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की समस्या के निदान के केन्द्र सरकार द्वारा योजनाऐं बनाई गयी है । जिसमें क्षेत्र के गांव – गांव में कार्य प्रगति पर है ।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष भटेलिया कृष्ण सिंह बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष धारी प्रदीप बिष्ट, गोपाल रावत, कुन्दन चिलवाल, हरीश नयाल,लक्ष्मण खाती , कुन्दन मेहरा आदि मौजूद रहे ।