March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

 4,412 total views,  6 views today


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह मामला रुद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील के मूनासू गांव का है।

आवश्यक कार्यवाही की मांग-

इस मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर पहले विवाहिता के साथ मारपीट कर उसके बाद बेटी का गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ससुराल वालों ने कानून से बचने के लिए फांसी पर लटकाया, जिससे वह न फसे। मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया था कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते है। जिस पर उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बेटी खुद फांसी नहीं लगा सकती है। मृतका के पिता ने इस मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।