3,890 total views, 6 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह मामला रुद्रप्रयाग के बसुकेदार तहसील के मूनासू गांव का है।
आवश्यक कार्यवाही की मांग-
इस मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर पहले विवाहिता के साथ मारपीट कर उसके बाद बेटी का गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ससुराल वालों ने कानून से बचने के लिए फांसी पर लटकाया, जिससे वह न फसे। मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया था कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते है। जिस पर उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बेटी खुद फांसी नहीं लगा सकती है। मृतका के पिता ने इस मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने जून माह में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 77 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही
अल्मोड़ा: 16 जुलाई से 22 जुलाई तक हरेला पीठ द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का किया जाएगा संचालन
अल्मोड़ा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुमित्रानंदन पंत पार्क में स्वच्छता व वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित