अल्मोड़ा: एस.एस.जे. परिसर में हुए विवाद में तीसरे आरोपी की गिरफ्तार की उठाई मांग, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सोबन सिंह जीना परिसर में फ्रेशर्स पार्टी में हुए विवाद मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को छात्रनेता मुखर हो गए हैं। पीड़ित छात्र नेताओं ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंप जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अभी तक दो आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

डीएम को सौंपे ज्ञापन में पीड़ित छात्र नेता दीपक कैड़ा और गौरव लटवाल ने कहा कि पूर्व में एस.एस.जे. विवि के विधि संकाय में हुए फ्रेशर्स पार्टी के दौरान आशीष जोशी, दीपक सिराड़ी और राहुल बिष्ट ने उन पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है। कहा कि पूर्व में आरोपी आशीष जोशी और दीपक सिराड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की उठाई मांग

कहा कि तीसरा आरोपी राहुल बिष्ट खूलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने पर भी अभी तक तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कहा कि आरोपी से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई।

विवेचना के बाद की जाएगी अग्रिम कार्रवाई

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में विवेचना चल रही है। विवेचना के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।