देश सेवा का जज्बा लिए युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। जिसके तहत राजस्थान के 8 जिलों में सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।
2 अगस्त तक चलेगी भर्ती रैली-
जिसमें इसकी शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है। जो अजमेर के कायड़ विश्राम स्थली पर आयोजित की जा रही है। यह भर्ती रैली 2 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को निशुल्क यात्रा की मिलेगी सुविधा-
इस भर्ती रैली में राज्य के आठ जिलों के लिए होने वाली इस सेना भर्ती के लिए उम्मीदवारों को रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी। जो उम्मीदवार सेना में भर्ती होना चाहता है लेकिन धन के अभाव में वह यह सपना भी छोड़ देता है, उनके लिए यह सुविधा करवाई गई है। जिससे कोई भी इससे वंचित न रह सके।