इन दिनों अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में फंस गया। जिसके लिए करीब एक माह से लगातार इसे पकड़ने की मशक्कत की जा रही थी। जिसे वन विभाग ने पिंजरे में कैद करने में सफलता हासिल की।
लोगों ने ली राहत की सांस-
गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ था। जो कि कई कुत्तों के साथ ही पालतू पशुओं को निवाला बना चुका था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद रानीधारा क्षेत्र में वन विभाग ने पिंजरा लगाया हुआ था। लेकिन गुलदार उसमे फंस नहीं रहा था। जिससे वन विभाग की चिंता बढ़ने के साथ-साथ लोगों में दहशत बरकरार थी।
वन विभाग की टीम ने किया गुलदार का रेस्क्यू-
बीते शनिवार देर रात गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके में पहुंची और सुरक्षा के लिहाजे से वन विभाग की टीम गुलदार को रेस्क्यू सेंटर ले आई। जहाँ वयस्क मादा गुलदार को रेस्क्यू कर एनटीडी स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। जहां मेडिकल प्रशिक्षण के बाद बीते सोमवार देर रात जंगल में छोड़ दिया गया है।