हल्द्वानी: बहन को पैसे भेजने के लिए कर्मचारी को दिए थे‌ दस लाख रुपए, हुआ फरार

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ज्वेलरी का कारोबार करने वाली एक महिला ने अपने ही कर्मचारी पर पैसे लेकर फरार होने का आरोप लगाया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पटेल चौक में ज्वेलरी शॉप चलाने वाली प्रिया गुप्ता ने बताया कि दो साल पूर्व उनके पति की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से कारोबार की जिम्मेदारी उनके जिम्मे आ गई। धौली रेंज निवासी अनोखे उनकी दुकान में काम करता था। महिला ने बताया कि जुलाई 2022 में उनकी बहन को रुपयों की आवश्यकता पड़ी। इस पर उन्होंने अनोखे को दस लाख रुपये देकर बहन के पास भेज दिया, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा।

मुकदमा दर्ज

जिसके बाद उन्होंने लालकुआं थाने में ‌शिकायत की। कार्रवाई को लेकर वह आठ माह से लालकुआं थाने के चक्कर काट रही है। जिस पर अभी तक सुनवाई नहीं होने तक पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।